राजस्थान सरकार - बीज उपहार योजना, जानें पूरी जानकारी
बीज उपहार योजना को लागू करने का उद्देश्य
किसानों के बीच प्रमाणित बीजों के उपयोग के प्रति रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना को लागू किया है।
राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा किया गया लागू
इस योजना को राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा रबी सीजन 2022-23 के लिए लागू किया जा रहा है।
कृषि आदान रियायती दरों पर
राज्य में किसानों को उच्च किस्मों के प्रमाणित बीज, कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि आदान रियायती दरों पर दिए जाएंगे।
योजना से किसानों को लाभ
इस योजना के तहत किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा नव विकसित उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उचित दर पर अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराएं जाएंगे।
ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होगे
राज्य बीम निगम निगम द्वारा किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज उचित मूल्य पर ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
उपहार में ट्रैक्टर एवं नेपसेक स्प्रेयर मशीन
राज्य के प्रत्येक जिले में प्रथम उपहार स्वरूप ट्रैक्टर -01, द्वितीय उपहार बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन 20 एवं तृतीय उपहार स्वरूप किसान टॉर्च-30 का लॉटरी से चयन कर उपहार किसानों को दिए जाएँगे।