फूड ग्रेन एटीएम योजना-राशन के लिए गल्ले कि दुकानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
फूड ग्रेन एटीएम क्या है?
एटीएम की भांति ही फूड ग्रेन एटीएम की मशीने है। एटीएम से जरूरत के अनुसार पैसा निकाला जाता है, ठीक उसी तरह इसमें राशन वितरण कि व्यवस्था की गई है।
इस योजना के तहत फूड ग्रेन एटीएम होगे स्थापित
विश्व खाद्य योजना के तहत राशन वितरण प्रणालि को भी डिजिटल करने का प्रयास शुरू किया गया है। इसके लिए फूड ग्रेन एटीएम स्थापित होगे।
उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा।
फूड ग्रेन एटीएम योजना सिर्फ ओडिशा और हरियाणा राज्य में चल रही है। योजना के तहत उत्तराखंड तीसरा राज्य होगा।
पूरे प्रदेश में इस फूड ग्रेन एटीएम को लगाया जाएगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग योजना को पहले पार्क पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने का प्लान तैयार कर रहा है। यदि पायलट प्रोजेक्ट ट्रायल सफल रहा तो फिर पूरे प्रदेश में फूड ग्रेन एटीएम को लगाया जाएगा।
फूड ग्रेन एटीएम योजना संबंधित प्रमुख बिंदु
यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करेगा। एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी। राशनकार्ड धारक यहाँ आकर एटीएम मशीन की तरह गेहूँ, चावल व दाल निकाल सकेंगे।
कौन प्राप्त कर सकता है इस मशीन से राशन?
यह सुविधा सिर्फ उन राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगी, जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह ही राशन कार्ड होगा।