देश के कितने किसानों को राहत?
केन्द्र सरकार ने खाद सब्सिडी को डबल कर देश के 14 करोड़ किसानों को खाद खर्च पर राहत दी हैं।
खाद सब्सिडी पर अतिरिक्त बजट राशि प्रदान
किसानों को सस्ती खाद मिल सके इसके लिए 1.10 लाख करोड़ की अतिरिक्त बजट।
खाद सब्सिडी डबल करने का लाभ
वैश्विक स्तर पर खाद की बढ़ती कीमतों से बचाया हैं। और किसानों को पुरानी कीमत पर ही खाद मिलेगी एवं खेती में लागत नहीं बढ़ेगी।
खरीफ सीजन किसानों के लिए खाद स्टॉक
सरकार ने 30 लाख टन डीएपी और 70 लाख टन यूरिया सहित उर्वरक की पहले से ही व्यवस्था कर ली है।
यूरिया एवं डीएपी की कीमत
घरेलू बाजार में यूरिया 266 एवं डीएपी खाद 1350 रूपये प्रति 50 किलो बोरी है। अंतरराष्ट्रीय कीमत 4000 रूपये एवं डीएपी 4200 रूपये प्रति बोरी।
इस समय कितनी है सब्सिडी
साल 2020-21 में डीएपी पर 512 रुपये प्रति बैग थी। 2022-23 में (1-04-2022 से 30-09-2023) 2501 रुपये प्रति बैग मिलेगी।
पड़ोसी राज्यों की तुलना में कीमतें कम
भारत में उर्वरक कीमतें पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देशों की तुलना में बहुत कम हैं।