चारा-बिजाई-योजना से किसानों को मिलगा लाभ - पशुओं को मिलेगा चारा

चारा-बिजाई-योजना क्या है?

हरियाणा में चारा संकट से निपटने के लिए सरकार ने चारा बिजाई योजना शुरू की। इसके तहत चारा उगाने वाले किसानों को 10 हजार रूपये प्रति एकड़ की सहायता राशि देगी।

उद्देश्य

गौ शालाओं को हरा चारा मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की एवं पशुपालन में मदद मिलेगी।

चारा संकट

इस साल सूबे में कंबाइन से कटाई और अन्य कारणों की वजह से सूखे चारे का संकट हो गया हैं।

चारा आवागमन

दूसरे जिले में पशु चारे के आवागमन पर कोई रोक नहीं हैं।

बीमा क्लेम देने के निर्देश

किसानों को पारदर्शी तरीके व सही किसानों को बीमा क्लेम देने के निर्देश दिए।

क्या पुराने बीमा मामले निपटाए जाएंगे

पिछले 3-4 साल पुराने बीमा मामले निपटाए जाएंगे।

लाभ

गौ शालाओं को हरा चारा मिलेगा, किसानों को 10 हजार रूपये तक की सहायता मिलेगी और चारे की किल्लत दूर होगी।
Click Here