किसानों को दिया जाएगा सोलर पंप, जानें पूरी जानकारी 

सोलर पंप देने का उद्देश्य

यूपी सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों में सिचांई संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए किसानों को सोलर पंप सेट देने का फैसला किया हैं।

क्या है योजना

राज्य में किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 10 हजार सोलर पंप सेट दिये जाएंगे। 

कैसे मिलेगा फायदा

सोलर पंप किसानों को कृषि कार्यों के लिए ग्रिड से जुड़़ी बिजली पर निर्भर रहने से राहत देगा। सोलर पैनल किसानों के खेतों में स्थापित किए जाएंगे जिससे उसे अपने आईपी सेट के लिए बिजली पैदा करने में मदद मिल सके। 

नियम, शर्ते एवं दिशा-निर्देश  

इस योजना का लाभ एक परिवार में एक ही व्यक्ति को मिलेगा। योजना के लिये राज्य के वे सभी कृषक पात्र होंगे, जिनके पास कृषि हेतु विद्युत कनेक्शन नहीं है।

सब्सिडी

पीएम कुसुम योजना के तहत देशभर में उपयोग किए जाने वाले सभी डिजिटल बिजली पंपों को सौर ऊर्जा पंपों में बदला जाएगा। किसानों को सौर पंप लगाने के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी सहायता मिलती है। 

60- 90 प्रतिशत तक सब्सिडी 

सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का 90 प्रतिशत व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाता है। केन्द्र और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत (कुल 60 प्रतिशत) की सब्सिडी एवं 30 प्रतिशत तक का ऋण बैंकों द्वारा किसानों को दिया जाता हैं। 

यहां क्लिक करें