मवेशियों को ठंड से बचाने के घरेलू तरीके, जानें पूरी जानकारी
कृषि एवं पशु वैज्ञानिकों ने दिए सुझाव
पशु वैज्ञानिकों ने बढ़ती ठंड की आशंका व्यक्त करते हुए किसान पशुपालकों के लिए कुछ जरूरी सावधानियों को बरतनें को कहा।
मवेशियों का सर्दी के मौसम में ऐसे रखें ख्याल
ठंड के मौसम में छोटे, बडे और दुधारू मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए खिलाई-पिलाई और संरक्षण के प्रति विशेष प्रबंधन के साथ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।
ठंड के मौसम में मवेशियों में होने वाली समस्या
ठंड के मौसम में मवेशियों में बुखार एवं पेटे खराब होने जैसी समस्या देखने को मिलती है।
ठंड से बचाने के घरेलू तरीके क्या हैं?
पशुओं के बाड़े की दरवाजे और खिड़कियों को टाट या तिरपाल से घेरा बंदी करें, पशुशाला को सूखा और रोगाणुमुक्त रखें, पशुशाला में राख का छिड़काव करें, चूना, फिनायल आदि का छिड़काव करें।
उचित तापमान की व्यवस्था करें
ज्यादा ठंड होने पर बाड़े एवं पशुशाला में अलाव जला सकते हैं, सर्दी से बचाव के लिए सुबह-शाम और रात को टाट की पल्ली एवं पुआल से बनी पल्ली उढ़ाएं।
पशु चिकित्सक को दिखाएं
सर्दियों के दिनों में पशु चिकित्सक को दिखाना चाहिए। और समय-समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहना चाहिए।