फसल बीमा योजना
फसल स्वास्थ्य के उचित प्रबंधन के लिए फसल सुरक्षा समाधान को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार ने साल 2016 में पीएम फसल बीमा योजना को आरंभ किया था।
बीमा कवर
इस योजना के तहत बीमित फसलों का प्राकृतिक आपदा के कारण फसल में क्षतिपूर्ति के लिए बीमा कवर देने का प्रावधान किया गया है।
प्रीमियम दर
किसानों को खरीफ फसल का 2.5-3.5 फीसदी, रबी फसल का 1.5-2 फीसदी और बागवानी फसलों के लिए 05 प्रतिशत का भुगतान बीमा कंपनी को करना होता है।
बीमा कम्पनी
खरीफ सत्र 2022 को लेकर राजस्थान सरकार ने रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को स्वीकृत किया है।
इन फसलों का बीमा करा सकते हैं?
जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य के नागौर जिले में खरीफ 2022 मौसम के लिए ज्वार, बाजरा, मूंग, ग्वार, मोठ, कपास, तिल और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है।
दिशा-निर्देश
अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी किसान इस योजना में शामिल होने के पात्र है।
यहां करवा सकते है फसल बीमा
किसानों को अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र, वित्तिय संस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक में जाकर 31 जुलाई 2022 से पहले खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं।