बिज़नेस आईडिया: बारिश के मौसम में होगी शानदार कमाई, जानें पूरी जानकारी  

बरसात सीजन में मांग में रहने वाले व्यापार 

बरसात सीजन में ग्रामीण स्तर पर आप नर्सरी बिजनेस, पेस्ट कंट्रोल, खाद-बीज और कीटनाशक भंडार, फल और सब्जी, रेनकोट और छाता, मैन्युफैक्चरिंग और होलसेल बिक्री बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

नर्सरी और पौधे बेचने का बिजनेस

नर्सरी कृषि क्षेत्र का एक ऐसा हिस्सा है, जहां पर सजावट के पौधे, फलों के पौधे, फूल के पौधे, फसलों के पौधे आदि। बीज या अन्य संसाधनों के द्वारा तैयार कर सालाना लाखों की कमाई कर सकते है। 

पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस

पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है। जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने ग्राहकों को कीटों पर नियंत्रण पाने के लिए कीटनाशक छिड़काव करना जैसी सुविधा प्रदान करता है।   

खाद-बीज और कीटनाशक भंडार बिजनेस

गांव में इस तरह के बिजनेस की काफी डिमांड होती है। इससे बड़े और छोटे दोनों लेवल से सुरु कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस का होना जरूरी है। इस बिजनेस में दूकान के साथ एक गोडाउन की जरूरत है। 

फल और सब्जी का बिजनेस

बरसात सीजन में किसानों द्वारा उत्पादित फल और सब्जी को शहरों में बेचने के लिए लेकर जाना बेहद मुसकिल होता है। इन बातों का ध्यान रखते हुए गांव में सब्जी और फलों का बिजनेस करने का सबसे बेस्ट आईडिया है। 

छाता एवं रेन एसेसरीज मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस

बरसात के समय में तो यह काफी उपयोगी भी होते हैं। अगर आपको सिलाई का शौक है,तो आप काफी कम दामों में थोक बाजार से सामान खरीद कर घर से ही रेनकोट और छाता बनाकर बिजनेस कर सकते हैं। 
 

यहां क्लिक करें