नाव सब्सिडी योजना - नाव चालकों को मिलेगा सब्सिडी का लाभ, जानें क्या है पात्रता

नाव सब्सिडी योजना

निषादों, नाविकों और मछुआरा समुदाय के लोगों की आय में वृद्धि के लिए निषादराज नाव सब्सिडी योजना को लागू किया है। प्रदेश सरकार मछुआरों को नाव खरीदने पर सब्सिडी देगी।

सब्सिडी

योजना के तहत नावचालकों और मछुआरों को नाव एवं जाल खरीदने पर 100 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी सरकार।

योजना से लाभ

इस योजना के जरिये मछुआरा समुदाय के लोग अपनी आमदनी में सुधार कर सकेंगे। जिससे वह अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था कर पाएगे।

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पास बुक, आय, निवास, मछली बीज उत्पादन यूनिट का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट फोटो आदि।

पात्रता

राज्य के निषाद, नाविक एवं मछुआरा समुदाय के 17 उपजातिया के स्थाई निवासी जो नदियों से मछलियां पकड़ने का काम करते है। योजना में आवेदन के पात्र होगे।

सरकार द्वारा योजना की घोषणा

आवेदन के लिए पात्र नागरिकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने की घोषणा की गई है। अभी इसकी आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया है।

यहां क्लिक करें