कृषि यंत्रीकरण योजना क्या है?
खेती-बड़ी कार्यों में इस्तमाल होने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए वित्तीय सहायता हेतु शुरू सब्सिडी योजना है। ताकि किसान बिना किसी आर्थिक परेशानी के इन कृषि उपकरणों को खरीद सके।
सब्सिडी पर उपलब्ध कृषि यंत्र
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को 90 तरह के कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाएंगे।
सब्सिडी हेतु निर्धारित बजट राशि
कृषि यंत्रीकरण योजना का इस वर्ष 2022-23 में कार्यान्वयन के लिए 94 करोड़ 5 लाख 54 हजार रुपए व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की है।
आवेदन के लिए पात्रता/शर्ते
बिहार का स्थाई निवासी, खेती के लिए स्वयं की भूमि एवं लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनाी चाहिए।
आवेदन के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड, जाति का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर की वैध आरसी, स्वामित्व कृषि भूमि का प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नम्बर एवं वर्तमान मालगुजारी रसीद आदि।
सब्सिडी हेतु कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपकों योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लेकिन पहले आपको कृषि विभाग के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी पर पंजीकरण करवा के पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होगी।