कृषि यंत्र सब्सिडी 2022 - आज ही करे आवेदन

कृषि यंत्र  सब्सिडी योजना क्या हैं?

कृषि मशीनों की खरीद लागत पर सब्सिडी प्रदान करने की योजना है जिसके तहत किसान इन मशीनों को आधे मूल्य पर खरीद सकते हैं।

कृषि यंत्र खरीदने का मौका

हरियाणा सरकार खरीफ फसलों की बुवाई के लिए सस्ते और अनुदानित कीमत पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दे रही हैं।

आखिरी तारीख

किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने 9 मई से बढ़ा कर 20 मई कर दिया है

किन कृषि मशीनों पर सब्सिडी

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, बीटी कॉटन सीड ड्रिल, स्वचालित रीपन-कम-बाइंडर, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप, डीएसआर, मेज व मल्टीक्रॉप थ्रेशर, न्यूमैटिक प्लांटर, पावर टिलर, ट्रैक्टर चालित रोटरी विडर, ब्रीकेट मेकिंग मशीन तथा मेज व मल्टीक्रॉप प्लांटर कृषि मशीन सब्सिडी पर मिल रहे हैं।

उपलब्ध सब्सिडी कितनी है?

कृषि मशीनों पर 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करा रही है राज्य सरकार 

पात्रता एवं शर्तें क्या हैं?

18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी किसान आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए

आवेदन

इच्छुक किसान हरियाणा सरकार की वैबसाइट www.agriharyana.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

दस्तावेज

आधार कार्ड, बैक पास बुक, जमीन का विवरण, वैध आरसी, जाति प्रमाण-पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

यहाँ क्लिक करें