विभिन्न फलों की खेती पर मिलेंगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी

8 फलों की खेती पर सब्सिडी

आँवला, बेर, जामुन, बेल, कटहल, निम्बू, मीठा निम्बू,अनार तथा संतरा की बागवानी के लिए प्रोत्साहन स्वरूप किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है।

विशेष उद्यानिकी फसल योजना

बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से विशेष उद्यानिकी फसल योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों से आवदेन आमंत्रित किए हैं।

तीन वार्षिक किस्तों में दी जाएगी सब्सिडी

इस योजना अंतर्गत फल फसलों हेतु 60000 रूपए/हेक्टेयर की लागत का 50 प्रतिशत अर्थात 30000 रुपए/हेक्टेयर सब्सिडी जो तीन वर्षों में क्रमशः 60ः 20ः 20 रुपए (18000ः 6000ः 6000) के रूप में किसानों को देय होगा।

योजना के नियम एवं शर्तें

योजना के तहत यदि कोई किसान इन फलों खेती करना चाह रहे है, मेड़ पे लगाये जाने वाले पौधे के समानुपातिक रकवा ही मान्य होगा।

सामुदायिक नलकूप का लाभ दिया जाएगा

किसानों को आवश्यकतानुसार सामुदायिक नलकूप का लाभ दिया जाएगा है। डैशबोर्ड पर जाकर सामुदायिक नलकूप योजना में आवेदन किया जा सकता है।

सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन

योजना के तहत बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture-bihar-gov-in पर जा कर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ क्लिक करें