रबी सीजन में गेहूं Vs सरसों की खेती

गेहूं की खेती में सामान्यत: प्रति बीघा 20 हजार की लागत आती है जबकि सरसों की खेती में 10 हजार रुपए प्रति बीघा की लागत आती है।
एक बीघा खेत में गेहूं का उत्पादन 15 क्विंटल तक होता है जबकि वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर सरसों का उत्पादन 20 से 25 क्विंटल तक हो सकता है।
गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल व बाजार भाव 2800 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि सरसों का एमएसपी 5650 रुपए प्रति क्विंटल व वर्तमान बाजार भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल है।
गेहूं की फसल को जहां 5 से 6 बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है, वहीं सरसों की फसल दो सिंचाई में भरपूर पैदावार देती है।
सरसों की फसल में जंगली जानवरों से नुकसान का कोई खतरा नहीं रहता है जबकि गेहूं की फसल में छुटवा जानवरों के चरने का खतरा बना रहता है।
सरसों और गेहूं दोनों में कई तरह के रोग लगते हैं, लेकिन सरसों में ज्यादा रोग लगने की संभावना रहती है।
Click To More