सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते समय किन चीजों पर ध्यान दे

सबसे पहले यह देखें कि आपको किस काम के लिए ट्रैक्टर चाहिए। अगर आप खेती के लिए ट्रैक्टर चाहते हैं तो भूमि के आकार के अनुसार पावरफुल ट्रैक्टर का चुनाव करना चाहिए। ढुलाई कार्यों के लिए लिफ्टिंग कैपेसिटी देखनी चाहिए।
आपको ट्रैक्टर के पुराने मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। यदि ट्रैक्टर का पुराना मालिक किसान है तो ट्रैक्टर के अच्छी कंडीशन में मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ट्रैक्टर की कंडीशन की जांच करने के लिए ट्रैक्टर को चलाकर देखें। साथ ही बॉडी, टायर, ड्राइवर की सीट, केबिन, रिम डैमेज, इंडिकेटर, हेडलाइट, इंजन लीकेज, ब्रेक क्लच और गियर, स्टीयरिंग, बैटरी आदि की जांच करें।
सेकंड हैंड ट्रैक्टर की कीमत भारतीय बाजार में करीब 1 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। आपको अपने बजट के अनुसार ट्रैक्टर देखना चाहिए।
पुराना ट्रैक्टर खरीदते समय आपको लोकप्रिय ब्रांड्स का ध्यान रखना चाहिए और उसकी रीसेल वैल्यू भी देखनी चाहिए। लोकप्रिय ब्रांड्स में महिंद्रा, सोनालीका, स्वराज, जॉन डियर आदि हैं।
पुराना ट्रैक्टर खरीदते समय टायर की कंडीशन जरुर देखें। अगर टायर की कंडीशन खराब है तो आपको नए टायर बदलने होंगे जो काफी महंगे साबित होते हैं।
Click To More