खेती में रोबोट : किसान का काम आसान करने आ गए 5 तरह के रोबोट

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में हर सेक्टर में रोबोट की भूमिका बढ़ गई है। खेती-बाड़ी के कामों के लिए कई तरह के रोबोट प्रचलन में आ रहे हैं।
यह रोबोट ऑटोमेटिक ढंग से मिट्टी के सैंपल लेता है।
खेत की निराई-गुड़ाई का काम इस रोबोट के माध्यम से किया जा सकता है। यह कम समय और बिना मूल फसल को हानि पहुंचाए खरपतवार निकालने का काम करता है।
यह रोबोट किसी पेड़ को काटे बिना एक जगह से दूसरी जगह पर लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
मुर्गी फार्म में पोल्ट्री की देखभाल के लिए स्वैगबॉट नाम का रोबोट बनाया गया है। यह रोबोट मुर्गी फार्म पर नजर रखने का काम करता है, यह मुर्गियों की गिनती भी कर सकता है।
फसल की कटाई के लिए यह रोबोट बनाया गया है। इस रोबोट का प्रयोग विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी तोड़ने के काम में किया जा रहा है।
Click To More