खेती के लिए टॉप 7 सबसे ज्यादा बिकने वाले कृषि मशीनरी

आधुनिक खेती के लिए जो टॉप 7 कृषि उपकरण हैं उनमें ट्रैक्टर, हैरो, हल, सिंचाई कृषि उपकरण, सीडर्स और प्लांटर्स उपकरण, सीड ड्रिल कृषि उपकरण और लैंड लेवलर शामिल हैं।
प्रगतिशील किसान आजकल ट्रैक्टर से ही खेती करना पसंद करते हैं। इससे सभी जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। फसल की कटाई, बुआई, जुताई के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली से फसल की ढुलाई करना आदि अनेक कार्यों में ट्रैक्टर से कम समय लगता है।
कृषि उपकरण हैरो को ट्रैक्टर से जोड़कर खेती की मिट्टी की सतह को समतल बनाया जाता है। हैरो खेत में खरपतवार और फसल अवशेषों के साथ मिट्‌टी के बड़े हिस्से को तोड़ कर समतल बनाता है।
हल से जमीन की गहरी जुताई की जा सकती है। इससे पहले हैरो से मिट्‌टी समतल की जाती है। इससे जमीन उपजाऊ होती है।
सिंचाई के आधुनिक उपकरणों में फव्वारा, ड्रिप इरिगेशन, टपक आदि कई मशीनें हैं जो पानी की बचत करती हैं और इन पर सरकारी सब्सिडी भी मिलती है।
फसल की बुआई और पौधों की रोपाई के लिए भी कई मशीनें बाजार में आ गई हैं। इनमें बॉक्स ड्रिल, सीडर्स, एयर सीडर्स, प्लांटर्स आदि शामिल है।
क्लिक करें