अगर कोई किसान 5 लाख के बजट में ट्रैक्टर खरीदना चाहता है तो उसके सामने 15 एचपी से 37 एचपी तक के ट्रैक्टर खरीदने का ऑप्शन रहता है।
पांच लाख रुपए के बजट में महिंद्रा, फार्मट्रैक, सॉलिस, न्यू हालैंड, सोनालीका, पावरट्रैक, एस्कार्ट, जॉन डियर, फोर्स, स्वराज, मैसी फर्ग्यूसन, वीएसटी, कुबोटा आदि कंपनियों के ट्रैक्टर आते हैं।
महिंद्रा ओजा 2121 4WD ट्रैक्टर विश्वस्तरीय लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना है जो खेती के सभी काम आसानी से पूरा करता है। इसकी कीमत 4.97 लाख रुपए से शुरू है।
इस ट्रैक्टर 35 HP पावर वाला शक्तिशाली इंजन आता है और इसकी मजबूत बॉडी इसे अधिक वजन उठाने के लिए पर्याप्त बनाती है। लघु और सीमांत किसानों के लिए यह बेस्ट ट्रैक्टर है।
यह ट्रैक्टर अपने स्टाइलिश और मजबूत बॉडी के लिए किसानों की पसंद है। 37 एचपी का यह ट्रैक्टर पावरफुल हाइड्रोलिक्स और 1500 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी के साथ आता है।
27 एचपी का यह ट्रैक्टर 1947 सीसी के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। 950 किलोग्राम लिफ्टिंग कैपेसिटी वाले इस ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख से 5.20 लाख रुपए के बीच है।
28 एचपी के इस ट्रैक्टर की कीमत 4.60 लाख रुपए से शुरू होती है। इस ट्रैक्टर में 2 सिलेंडर और 1290 सीसी का शक्तिशाली इंजन है।