टॉप 5 ट्रैक्टर मेंटेनेंस टिप्स जानें किसान कैसे करें ट्रैक्टर की देखभाल
Posted - Apr 20, 2023
ट्रैक्टर की सही देखभाल जरूरी है। इसके लिए इंजन में ऑयल की मात्रा का पता करें। रेडिएटर में पानी की जांच करें। वहीं एयर फिल्टर और तेल के लेवल की भी जांच करते रहें। नियमित साफ-सफाई भी जरूरी है। वहीं छोटे पुर्जों में ग्रीसिंग करनी चाहिए।
किसान को अपने ट्रैक्टर की रेग्यूलर साफ-सफाई करते रहना चाहिए। धूल-मिट्टी और कीचड़ को हटाएं। वहीं समय-समय पर ट्रैक्टर की धुलाई करते रहें।
ट्रैक्टर में इंजन के रखरखाव के लिए कुशल मैकेनिक से सर्विस करवानी चाहिए। ध्यान रहे कि इंजन में सही ग्रेड और ब्रांड का ऑयल ही इस्तेमाल किया जाए। वहीं इंजन में कोई स्पेयर पार्ट डालें तो वह ब्रांड का प्रामाणिक हो।
ट्रैक्टर के पुर्जों में प्रेशर के लिए ऑयल जरूरी है। इनमें इंजन, ट्रांसमिशन, स्टीयरिंग, हाइड्रोलिक, ब्रेक, एयर फिल्टर आदि हैं। यह भी देखें कि कहीं ऑयल लीक तो नहीं हो रहा है।
ट्रैक्टर की अच्छी देखभाल के तहत इसके हर पुर्जे पर ध्यान देना जरूरी है। बाहरी पुर्जों में समय-समय पर ग्रीसिंग करें। क्लच, शॉफ्ट, बेयरिंग, पहिए के हब, रेडियस क्रॉस एवं लिफ्टिंग जैक आदि में ग्रीस करें।
आप अपने ट्रैक्टर के इंजन में कब ऑयल बदलते हैं इसका पूरा ध्यान रखें। इसके लिए ट्रैक्टर को स्टार्ट कर थोड़ी देर बाद बंद कर दें। इसके उपरांत नली प्लग के जरिए ब्लॉक हुए ऑयल को बाहर निकालें। वहीं डीजल फिल्टर को भी साफ रखें।