टॉप 5 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मॉडल - जानें, कीमत और फीचर्स
Posted - Feb 01, 2023
सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
सोनालिका भारत का पहला फील्ड-रेडी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है। ये 35 एचपी की पॉवर के साथ प्रदूषण मुक्त, शून्य रखरखाव लागत, डीजल के मुकाबले में एक चौथाई चलाने की लागत और शोर रहित प्रदर्शन आदि विशेषताओं के साथ आता है।
एस्कॉर्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर फार्मट्रैक 26 ई
इस सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैक्टर की इंजन शक्ति 21 एचपी से 30 एचपी तक की है। इसमें कई एडवांस फीचर्स हैं जिनमें ऑटो-स्टीयरिंग, स्मार्ट उपकरण और स्प्रे, वास्तविक जीपीएस ट्रैकिंग उपकरण, जियो-फेंसिंग और स्वचालित और मैनुअल ट्रांसमिशन प्रोग्राम आदि शामिल है।
सोलेक्ट्रैक ई 25 कॉम्पैक्ट
सोलेक्ट्रैक ई 25 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, 25 एचपी की पॉवर के साथ 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इसका उपयोग हॉबी फार्मों, गोल्फ कोर्स, खेल के मैदानों, घुड़सवारी के मैदान तैयार करने के लिए उपयुक्त विकल्प है।
सेलेस्टियल 27 एच.पी
सेलेस्टियल 27 एचपी इंजन के साथ आता है। सेलेस्टियल 27 एचपी स्वैपेबल, रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है जिसे केवल 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है।
फास्ट चार्जिंग
ये सभी ट्रैक्टर फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करते हैं जिससे कम समय में ही ट्रैक्टर फिर से काम करने के लिए तैयार हो जाता है।
प्रदूषण मुक्त
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की सबसे बड़ी बात यह होती हैं कि ये ट्रैक्टर प्रदूषण मुक्त होते हैं इसलिए इनका उपयोग पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है।