ट्रैक्टर को ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए, जानें ये ख़ास टिप्स
Posted - Oct 03, 2023
काम के समय ट्रैक्टर को इस्तेमाल करते समय ट्रैक्टर में ओवर हीटिंग होना एक मुख्य समस्या है। ट्रेक्टर के इंजन का जल्दी गरम होने का कारण ओवरलोड और ट्रैक्टर के सही तरीके से रखरखाव न करना हैं।
ट्रैक्टर के इस्तेमाल के समय खास ध्यान रखें कि इंजन पर क्षमता से अधिक लोड न पड़े। ट्रैक्टर पर ओवरलोड लेने से बचें। जटिल परिस्थितियों में क्षमता से कम लोड पर ट्रैक्टर का इस्तेमाल करें।
इंजन ऑयल और कूलेंट इंजन को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए इंजन ऑयल काे समय पर जांच कर बदलें तथा कूलेंट स्तर चेक कर सही मात्रा बनाए रखें।
एयर फिल्टर इंजन को शुद्ध वायु प्रदान करता है। इसके गंदे होने से इंजन को सही से शुद्ध एयर नहीं मिल पाती है, जिससे इंजन जल्दी गरम हो सकता है। इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर की जांच साफ-सफाई करें और जरूरत पड़ने पर फिल्टर बदले।
ट्रैक्टर रेडियटर की समय-समय पर सफाई करें। रेडियटर कूलिंग फैन सही ढंग से काम कर रहा है, इसकी जांच करें। रेडियटर होज में किसी प्रकार कोई लीकेज तो नहीं है इसका विशेष ध्यान रखें।
ट्रैक्टर की सही समय पर नियमित सर्विसिंग कराएं। क्योंकि ट्रैक्टर कृषि मशीन और इसका इस्तेमाल खेत-खलियान के धूल भरे और गंदे वातावरण में होता है। जिस वजह से इसे नियमित सर्विसिंग की आवश्यकता होती है।