स्वराज 744 एफई  - कृषि कार्यो के लिए नंबर वन ट्रैक्टर, जानें विशेषताएं 

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर मॉडल में बेसिक फीचर्स 

स्वराज का यह ट्रैक्टर 48 एचपी पॉवर के साथ आता है, जिसमें फ्रंट एक्सल एडजस्टेबल, स्टीयरिंग के बीच में हॉर्न, आधुनिक डैश बोर्ड, 3 पाइंट सेंसिंग पोर्ट, 12 वोल्ट की बैटरी, एडजस्टेबल टाइप हिच आदि बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
 

इंजन पॉवर

स्वराज 744 एफई में तीन सिलेंडर और 48 हॉर्स पावर के साथ 3136 सीसी का 4 स्ट्रोक डाईरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन दिया गया है, जो उच्च उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए 2000 का इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। 
 

इंजन कूलिंग सिस्टम

इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड और 3 स्टेज ऑयल बाथ टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है। साथ में ऑयल कूलिंग के ऑयल कूलर भी दिया गया है। 

गियर बॉक्स

स्वराज 744 एफई में गियर बॉक्स बहुत ही खास तकनीक के साथ दिया गया है। यह कांस्टेंट मेश व स्लाइडिंग मेश का संयोजन होता है, जो कि सेंटर शिफ्ट है। जिसमें 8 गियर आगे के लिए और 2 गियर पीछे के लिए दिए गए हैं।

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर पीटीओ

इस ट्रैक्टर में 37 एचपी पावर वाली इनडिपेंडेंट 6 स्पलाइन टाइप मल्टी स्पीड फॉरवर्ड और रिवर्स पीटाओ दी गई है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1000 ईआरपीएम पर 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। 

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स

स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। 

यहां क्लिक करें