मधुमक्खी पालन सहित विभिन्न बागवानी फसलों पर सब्सिडी
बागवानी फसलों पर सब्सिडी
विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत बिहार सरकार फल, फूल, मधुमक्खी पालन और विभिन्न बागवानी फसलों की खेती पर अनुदान दे रही है।
विभिन्न बागवानी फसलों की खेती पर सब्सिडी
बिहार सरकार द्वारा ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, अनानास, खुले फूलों, मसालों, सुगंधित पौधों, पपीता, अनार, मीठा नींबू एवं नींबू के साथ हाइब्रिड सब्जियों की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है।
ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया है।
पपीता की खेती पर 75 प्रतिशत सब्सिडी
बिहार सरकार पपीते की खेती पर कम से कम एक हेक्टेयर खेत में पपीता की फसल लगाने पर 60,000 रुपये की लागत के आधार पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।
मधुमक्खी पालन पर 90 प्रतिशत सब्सिडी
बिहार बागवानी विभाग की योजनाओं के अनुसार राज्य में शहद उत्पादन बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन परे 75 से 90 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
आवेदन के जरूरी कागजात
एलपीसी या जमीन का कैरेंट रसीद, पहचान पत्र या आधार कार्ड, बैंक पासबुक,किसान निबंधन संख्या, लीज का एग्रीमेंट पेपर आदि।