मछली पालकों को सोलर प्लांट पर सब्सिडी, जानें पूरी जानकारी

मछली पालक किसानों को 2 लाख रुपए तक की सब्सिडी

मछली पालक किसानों को प्रति हार्स पावर 20 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है, जो अधिकतम 2 लाख रुपये तक हो सकती है।

सरकार की तरफ एडवांस में मिलेंगी सब्सिडी

राज्य सरकार की तरफ से मछली पालकों को एडवांस में सब्सिडी यानी अग्रिम अनुदान मुहैया करवाया जाएगा।

एडवांस में सब्सिडी देने का उद्देश्य

मछली पालक किसानों को अनुदान के लिए सरकारी दफ्तरों में चक्कर न काटने पड़े इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने एडवांस यानि अग्रिम अनुदान देने का फैसला लिया है।

4.75 रुपए प्रति यूनिट की दर दी जा रही है बिजली

सरकार जिन किसानों की खपत 20 किलोवाट है, उन्हें 4.75 प्रति यूनिट दर पर बिजली उपलब्ध करवा रही है।

मछली पालन की लागत में आएंगी कमी

सोलर प्लांट की मदद से किसान बिजली की बचत कर पा रहे हैं, जिससे खेती की लागत भी कम हो रही है।

बनाया जा रहा है मछलियों का बाजार

हरियाणा के झज्जर या गुरूग्राम जिले में से किसी एक में मछलियों की खरीद-बिक्री के लिए एक बड़ा बाजार बनाया जाएगा।

यहां क्लिक करें