बीज सब्सिडी योजना : 54 लाख महिला किसानो को मिलेंगे फ्री में सरकार से बीज

महिला किसानों को आर्थिक संबल

महिला किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना चलाई जा रही है।

निःशुल्क बीज के मिनीकिट वितरण

राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में महिलाओं को मूंग, मोठ, उड़द, सरसों ज्वार, जई, बाजरा जैसी कई अन्य फसलों के निःशुल्क बीज के मिनीकिट वितरण किए जा रहे हैं।

महिलाओं को मिनीकिट वितरित किए गए है।

इस योजना के तहत पिछले 4 साल में राज्य की 54 लाख 30, 781 महिला किसानों को बीजों की निःशुल्क मिनी किट वितरित की गई है।

इन फसलों के बीजों के मिनीकिटों का वितरण

साल 2022-23 में करीब 26.07 लाख महिला किसानों को बीजों की मिनीकिट निःशुल्क् वितरित की गई, जिसमें सरसों, बाजरा, मक्का, मसूर, अलसी और मोठ के बीज शामिल हैं।

जन आधार कार्ड के माध्यम से वितरण

राजस्थान कृषि विभाग की ओर से बीज मिनीकिट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से ही किया जा रहा है।

योजना में इन महिला किसानों को प्राथमिकता

योजना के तहत मिनीकिट का वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही हैं।

यहां क्लिक करें