प्रीत 2549 खेती के लिए 25 एचपी में सबसे ज़्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर
Posted - May 11, 2023
प्रीत 2549 2WD ट्रैक्टर में 1854 सीसी क्षमता का 2 सिलेंडर के साथ 25 एचपी पावर का दमदार इंजन है। इसमें Wet Type एयर फिल्टर है। जिससे से वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम इंजन को अधिक समय तक गर्म नहीं होने देता है।
प्रीत 2549 ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर बॉक्स है। ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे की और 22.66 Km प्रति घंटा और पीछे की और 7.58 km प्रति घंटा है। इसमें 25 लीटर क्षमता का बड़ा ईंधन टैंक है, जो ट्रैक्टर को खेतों पर लंबे समय तक काम करने की क्षमता प्रदान करता है।
इस ट्रैक्टर में 3 प्वांइट लिंकेज वाली एडीडीसी टाइप हाइड्रोलिक पावर के साथ आता है, प्रीत 2549 ट्रैक्टर 1000 किलोग्राम तक भार उठाने की क्षमता प्रदान करता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 21.30 एचपी के साथ इसकी आरपीएम 540 है, इसका पीटीओ टाइप GRPTO हैं।
प्रीत 2549 (25एचपी) 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत 4.80 लाख से 5.30 लाख रुपए है। प्रीत 2549 ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग है। ट्रैक्टर का ग्राउड क्लीयरेंस 180 एमए है। ट्रैक्टर छोटे खेत और बागों के लिए उपयुक्त है।
ट्रैक्टर में आगे के टायर 5.2 x 14 / 6 x12 इंच के साइज में और पिछे के टायर 8.3 x 20 इंच के साइज है। इसमें ड्राई और तेल में डूबे हुए दोनों ब्रेक का ऑप्शन है। ट्रैक्टर का ब्रेक साथ टर्निंग रेडियस 2700 एमएम है।
प्रीत 2549 में सिंक्रो मेश टाइप सिंगल क्लच ट्रांसिमशन है। ट्रैक्टर का कुल वजन 2050 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की लंबाई और चौड़ाई क्रमश: 2780 एमए और 1130 एमएम है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1625 एमए है।