पॉवरट्रैक यूरो 60 ट्रैक्टर, जानें पूरी जानकारी
नेक्स्ट लेवल के कृषि उपकरणों को चलाने में सक्षम
पॉवर ट्रैक यूरों 60 ट्रैक्टर नेक्स्ट लेवल की तकनीक, नेक्स्ट लेवल का दम और नेक्स्ट लेवल के फीचर्स से लैस है, जो नये जमाने के कृषि उपकणों को आसानी से चलाने में सक्षम है।
60 एचपी का हैवी ट्रैक्टर
पॉवरट्रैक ट्रैक्टर ब्रांड का पॉवरट्रैक यूरो 60 ट्रैक्टर मॉडल 60 हार्स पॉवर के साथ आता है, जो काफी हैवी है।
इंजन ताकत
पावर स्टीयरिंग
पॉवरट्रैक यूरो 60 ट्रैक्टर में बेहतर और संतुलित बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग दी गई।
पीटीओ स्पीड
पॉवरट्रैक यूरो 60 ट्रैक्टर में इनडिपेंडेंट 6 स्प्लिन टाइप पीटीओ की दी गई है, जो इकोनॉमी मोड पर 540 आरपीएम की मल्टीस्पीड से काम करती है।
टायर साइज
इस ट्रैक्टर में आगे के टायर 7.5 X 16 और पीछे के टायर 16.9 X 28 इंच साइज के दिए गए है।