पॉवरट्रैक यूरो 47 :- 50 एचपी के इस पावर ट्रैक्टर में मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें पूरी जानकारी 

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर मॉडल 

पॉवरट्रैक यूरो 47 ट्रैक्टर भरोसेमंद और विश्वसनीय ट्रैक्टर मॉडल है, कंपनी ने 50 एचपी पावर के साथ लॉन्च किया है, जो खेती और ढुलाई से संबंधित सभी काम आसानी से करता है। 

ट्रैक्टर मॉडल की डिजाइनिंग

इस ट्रैक्टर मॉडल की डिजाइनिंग में पहले के मुकाबले काफी चेंज किया गया है। इसके फ्रंट में पॉवर हाउस की ब्रांडिंग दी गई है। साथ में 5 स्टार की बेजिंग देखने को मिल जाती है। इसके फ्रंट में कंपनी फिटेड बंपर दिए गए हैं, जो काफी हैवी है।

ट्रैक्टर में विशेष सुविधाएं

यूरो 47 ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन, सिंगल और डुअल क्लच, तेल में डूबा हुआ मल्टी प्लेट डिस्क ब्रेक, पॉवर/मैकेनिकल स्टीयरिंग, पॉवर स्टीयरिंग ऑयल टैंक, एडजस्टेबल सीट सहित कई अतिरिक्त एक्सेसरीज दी गई है। 

इंजन

पॉवरट्रैक यूरो 47 में 2761 सीसी और तीन सिलेंडर के साथ 50 हॉर्स पावर (एचपी) का डीजल इंजन दिया गया है, जो 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। 

यूरो 47 ट्रैक्टर पीटीओ

इसमें मल्टीस्पीड और रिर्वस पीटीओ दी गई है, जो 540 आरपीएम पर डयूल स्पीड से काम करता है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ पावर 47 एचपी है।

हाइड्रोलिक्स टाइप

इस ट्रैक्टर में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम है। आगे के टायर 6 X 16 / 6.5 X 16 और पीछे के टायर 14.9 X 28 इंच साइज के दिए गए हैं। 

यहां क्लिक करें