फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स 48 एच.पी में पॉपुलर ट्रैक्टर मॉडल

क्लच टाइप

फार्मट्रैक 45 अल्ट्रामैक्स में ट्रांसमिशन टाइप Constant Mesh है और क्लच टाइप इंडिपेंडेंट क्लच के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 8 गियर आगे की और 8 गियर पीछे की और दे रखे है और गियर की लेवल पोजीशन Side शिफ्ट है।

इंजन पावर

फार्मट्रेक 45 अल्ट्रामैक्स में इंजन रेटेड आरपीएम 2000 है, यह 3 सिलेंडर के साथ 48 HP में  वाटर कूल्ड सिस्टम के साथ ड्राई टाइप एयर  फ़िल्टर में आता है यह 4wd वेरिएंट में आता है।

पीटीओ पॉवर

फार्मट्रेक 45 में पीटीओ पावर 40 HP में 6 स्प्लीन पीटीओ टाइप में आता है, इस ट्रैक्टर की पीटीओ की आरपीएम 540, 540E  है। फार्मट्रेक 45 अल्ट्रामैक्स बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग टाइप दिया हुआ है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लिट्रेस है।

लिफ्टिंग क्षमता

फार्मट्रैक 45 में पीटीओ पावर 40 HP में 6 स्प्लीन पीटीओ टाइप में आता है, इस ट्रैक्टर की पीटीओ की आरपीएम 540, 540E  है। फार्मट्रेक 45 अल्ट्रामैक्स बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग टाइप दिया हुआ है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लिट्रेस है।  

कीमत

फार्मट्रेक 45 अल्ट्रामैक्स ट्रैक्टर की कीमत 8.10 - 8.50 लाख तक है यह ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम प्राइस है और बैलेंस्ड पावर स्टीयरिंग टाइप के साथ आता है।

वारंटी

यह ट्रैक्टर 5 साल की वारंटी के साथ आता है और इस ट्रैक्टर के फ्रंट टायर साइज 8 X 18 / 9.5 X 18 और रियर टायर साइज 13.6 X 28 / 14.9 X 28 में आते है।

यहां क्लिक करें