पीएम कुसुम योजना - 90 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को मिलेंगे सोलर पंप सेट
Posted - Jul 19, 2022
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
किसानों के डीजल पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को सोलर पम्प में बदलने के लिए पीएम कुसुम योजना को केन्द्र सरकार की तरफ से शुरू किया गया, जिसके तहत सोलर पंप लगाने के लिए सरकारी सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई का एक अच्छा माध्यम देने के लिये सोलर पम्प लागने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
सोलर पंप सेट पर लोन सुविधा भी
पीएम कुसुम योजना में सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है, जिसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत वहन किया जाता है। इसके अलावा 30 प्रतिशत ऋण बैंक द्वारा दिया जा रहा है।
नियम, शर्ते एवं दिशा-निर्देश
योजना के लिये देश के राज्य में सभी कृषक पात्र होंगे, जिनके पास कृषि हेतु विद्युत कनेक्शन नहीं है। स्थापित सोलर पम्प संयंत्र की सुरक्षा एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी हितग्राही कृषक की होगी।
जरूरी डॉक्यूमेन्ट्स
आधार कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, पंजीकरण की कॉपी, ऑथोराइजेशन लेटर, चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट, बैंक खाता पासबुक, भूमि के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि |
यहां करें आवेदन
पीएम कुसुम योजना के तहत इच्छुक किसान रजिस्ट्रेशन के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाकर कर सकते है।