पीएम फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़, जानें पूरी जानकारी
पीएम फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ 2022
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को पीएमएफबीवाई 2022 के तहत मौसम आधारित सब्जी फसल बीमा योजना की शुरूआत की है। अब राज्य में सब्जी की खेती करने वाले किसानों अपनी सब्जी फसलों का बीमा करवा सकते है।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जलवायु संकट के खतरों के ध्यान में रखते हुए मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत आलू, प्याज, टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, जैसी सब्जियों को शामिल किया गया है।
राज्य में रबी सीजन की सब्जी फसलों को भी पीएमएफबीवाई 2022 के दायरे में लाया गया है, जिससे किसानों को फायदा होगा ही, बागवानी फसलों का भी उत्पादन बढ़ेगा।
सब्जी की फसल बर्बाद होने की एवज में मिलेंगा मुआवजा
राज्य में अब सब्जीवर्गीय उद्यानिकी फसलों से जुड़े हजारों किसान बीमा करा सकेंगे और फसलें खराब हो जाने पर मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे।
मौसम आधारित फसल बीमा योजना छत्तीसगढ़ में किसान 15 दिसंबर तक अपनी फसलों का इंश्योरेंस करा सकते हैं। वहीं, किसान 31 दिसंबर तक रबी की फसलों का बीमा करा सकते हैं।
योजना में कैसे करें आवेदन
योजना के तहत रबी फसलों के बीमा करवाने के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना की अधिकारिक वेवसाइड https://pmfby.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।