न्यू हॉलैंड 3037 TX - 1800 KG लिफ्टिंग क्षमता वाला ट्रैक्टर

इंजन क्षमता

न्यू हॉलैंड 3037 TX 39 Hp में पावरफुल ट्रैक्टर मॉडल है, इसकी इंजन क्षमता 2500 सीसी में 3 सिलेंडर में आता है। इस ट्रैक्टर में कूलिंग सिस्टम वॉटर कूल्ड टाइप दिया हुआ है, जो शानदार माइलेज देता है।

ट्रांसमिशन

न्यू हॉलैंड 3037 TX 2wd और 4wd ट्रैक्टर दोनों दोनों ही वेरिएंट में आता है, इस ट्रैक्टर में 8 गियर आगे और 2 गियर पीछे दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में सिंगल/ड्यूल-क्लच दिया गया है। इस ट्रैक्टर में फुल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया हुआ है।

पीटीओ पावर

न्यू हॉलैंड 3037 TX पीटीओ पावर 35 HP में इसकी आरपीएम पावर 540 हैं, इस ट्रैक्टर में रिर्वस पीटीओ ऑप्शन दिया गया हैं। इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 28.16 किमी/घंटा है, और पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 9.22 किमी/घंटा है।

हाइड्रोलिक्स टाइप

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक्स एडीडीसी टाइप दिया हुआ हैं, इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800kg हैं। इस ट्रैक्टर की डीजल फ्यूल टैंक कैपेसिटी 42 लीटर दिया हुआ हैं 

कीमत

न्यू हॉलैंड 3037 टीएक्स ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत  5.91-6.65 लाख रुपए हैं इस ट्रैक्टर की वारंटी 60000 घंटा / 6 वर्ष है। इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल / पावर स्टेरिंग दिया हुआ हैं 

डाइमेन्शन

न्यू हॉलैंड 3037 TX कुल वजन 1800kg हैं, इसका व्हीलबेस 1865 MM हैं इस ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3590 MM है। और ट्रैक्टर की चौड़ाई 1680 MM है।

यहां क्लिक करें