राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार, जानें ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के बारे में
सरकार द्वारा डेयरी क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले किसानों, कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों और डेयरी समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार दिया जाता है।
किन श्रेणियों में मिलेगा
स्वदेशी पशु नस्ल रखने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान, सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन) इनमें शामिल हैं।
पुरस्कार राशि
चयनितों को 5 लाख रुपये (प्रथम पुरस्कार), 3 लाख रुपये (द्धित्तीय पुरस्कार) और 2 लाख रुपये (तृत्तीय पुरस्कार) के अलावा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिया जाएगा।
इस योजना के तहत दिया जाएगा पुरस्कार
केन्द्र सरकार द्वारा देश में स्वदेशी गौवंशीय पशुओं की नस्लों में सुधार करने, उनके संरक्षण तथा दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ ही उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनने के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन् शुरु किया गया था। इस मिशन के तहत राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार दिया जाता है।
ऑनलाइन तरीके से देने होंगे आवेदन
डेयरी किसान/कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन से जुड़े किसान राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन दिया जाएगा पुरस्कार
यह पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस यानी 26 नवंबर के अवसर पर दिया जाएगा।