महिंद्रा युवो 575 डीआई  - जानें खास विशेषताएं

महिंद्रा युवो 575 डीआई के सर्वश्रेष्ठ फीचर्स

बैक-अप टार्क, 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर्स, उच्चतम उठाने की क्षमता, एडजस्टेबल डीलक्स सीट, शक्तिशाली रैप- एराउंड क्लियर लेंस हेडलैम्प आदि

माइलेज

महिंद्रा युवो 575 डीआई 2.30 से 2.75 लीटर डीजल प्रति घंटे के हिसाब से खाता है। इस मॉडल में 60 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है।

इंजन पॉवर

महिंद्रा युवो 575 डीआई ट्रैक्टर मॉडल में 4 सिलेंडर, 2979 सीसी और 45 एचपी का इंजन दिया गया है, जो 2000 का इंजन रेटेड आरपीएम पॉवर उत्पन्न करता है।

क्लच

इस मॉडल में फुल कांस्टेंट मैश टाइप का गियर बॉक्स है, जो कि साइड शिफ्ट है। जिसमें 12 गियर फॉरवर्ड, 3 गियर रिवर्स, इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप सिंगल/ड्यूल क्लच दिया गया है। इसमें तेल में डूबा हुआ ब्रेक दिया गया है।

स्पीड

महिंद्रा युवो 575 डीआई मॉडल की अधिकतम स्पीड आगे की ओर 30.61 किमी/घंटा है, जबकि पीछे की ओर अधिकतम स्पीड 11.2 किमी प्रति घंटा है।

हाइड्रोलिक्स

एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 1500 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर में द्धित्तीय श्रेणी के 3 प्वाइंट लिंकेज दिया गया हैं। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है। इस ट्रैक्टर की गारंटी 2000 घंटा/2 वर्ष है।

यहाँ क्लिक करें