महिंद्रा नोवो 755 डीआई : 74 एचपी में 4WD ट्रैक्टर

इंजन

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर 74 एचपी का दमदार ट्रैक्टर है। इसमें 4 सिलेंडर और 3500 सीसी का शक्तिशाली इंजन दिया गया है जो इंजन रेटेड आरपीएम 2100 जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

इस ट्रैक्टर में पार्शियल सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसमें 15 फॉरवर्ड और 15 रिवर्स गियर दिए गए हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 36 किमी प्रतिघंटा है जबकि अधिकतम रिवर्स स्पीड 34.4 किमी प्रतिघंटा है।

कीमत

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर 4डब्ल्यूडी की एक्स शोरुम कीमत 12.30-12.90 लाख रुपये है। यह कीमत इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को देखते हुए बहुत ही किफायती है।

लिफ्टिंग कैपेसिटी

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक कंट्रोल के लिए एडीडीसी टाइप का सिस्टम दिया गया है। ट्रैक्टर की अधिकतम लिफ्टिंग कैपेसिटी 2600 किलोग्राम है।

पीटीओ

महिंद्रा नोवो 755 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है जो 540, 540 इकोनॉमी और रिवर्स पीटीओ प्रदान करती है। पीटीओ पॉवर 66 एचपी है।

वांरटी और टायर साइज

कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 हजार घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 7.5 X 16 / 9.5 X 24 और रियर टायर 16.9 X 28 / 18.4 X 30 साइज में आते हैं।
यहां क्लिक करें