महिंद्रा जीवो 225 डीआई : सबसे सस्ता ट्रैक्टर मॉडल

इंजन आरपीएम

महिंद्रा जीवो 225 डीआई ट्रैक्टर में 2 सिलेंडर, 1366 सीसी और 20 एचपी का इंजन है। इंजन रेटेड आरपीएम 2300 है। इस ट्रैक्टर में कूलिंग के लिए वाटर कूल्ड सिस्टम और ड्राई टाइप का एयर फिल्टर दिया गया है।

क्लच टाइप

महिंद्रा जीवो 225 डीआई में स्लाइडिंग मेश  टाइप का ट्रांसमिशन है और क्लच सिंगल फ्रिक्शन प्लेट टाइप की है। इस ट्रैक्टर में 8 फारवर्ड और 4 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

पीटीओ टाइप

महिंद्रा जीवो 225 डीआई में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ है, यह 18.4 एचपी के साथ 605, 750 आरपीएम की स्पीड से काम करता है। ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 5.2 X 14 और पिछले टायर 8.3 X 24 इंच साइज में दिए गए हैं।

लिफ्टिंग क्षमता 

महिंद्रा जीवो 225 डीआई में पोजीशन कंट्रोल और आटोमेटिक ड्राफ्ट कंट्रोल टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है। हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है। फ्यूल टैंक 22/24 लीटर में उपलब्ध है। इस ट्रैक्टर पर वारंटी 1000 घंटा / 1 वर्ष की है।

स्टीयरिंग

महिंद्रा जीवो 225 डीआई में मैकेनिकल / पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन उपलब्ध है। इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 25 और रिवर्स स्पीड 10.20 किमी / घंटा है। इस ट्रैक्टर की कीमत 4.15 - 4.60 लाख (एक्स शोरुम) तक है।

ब्रेक टाइप

महिंद्रा जीवो 225 डीआई में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। ये ब्रेक लंबे समय तक चलते हैं और इनका मेंटीनेंस खर्च न्यूनतम है।

यहां क्लिक करें