महिंद्रा 415 डीआई VS सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर जानें, कीमत और फीचर्स

इंजन क्षमता

महिंद्रा 415 डीआई में 4 सिलेंडर, 40 एचपी, 2730 सीसी का शक्तिशाली इंजन आता है जो 1900 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 39 एचपी, 2780 सीसी का दमदार है जो 2000 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है।

कीमत

महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर की कीमत 6,05,000 - 6,45,000 रुपये है। जबकि सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर की कीमत 5,50,000 - 5,80,000 रुपये है।

पीटीओ पावर

महिंद्रा 415 डीआई में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है 540 आरपीएम की स्पीड पर काम करती है। पीटीओ एचपी 36 एचपी है। सोनालिका डीआई 35 में रिवर्स पीटीओ दी गई है जो 540 आरपीएम स्पीड जनरेट करती है। पीटीओ एचपी 33.2 एचपी है।

लिफ्टिंग क्षमता

इन दोनों ही ट्रैक्टरों में हाइड्रोलिक कंट्रोल के लिए ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल (ADDC) दिया गया है। महिंद्रा 415 डीआई की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम है जबकि सोनालिका डीआई 35 की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 किलोग्राम है।

फ्यूल टैंक की क्षमता

महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर में 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जबकि सोनालिका डीआई 35 में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेक टाइप

महिंद्रा 415 डीआई में मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड हुए ब्रेक आते हैं जबकि सोनालिका डीआई 35 में डाई डिस्क ब्रेक / आयल इम्मरसेड ब्रेक का ऑप्शन मिलता है।
यहाँ पर क्लिक करें