महिंद्रा 415 डीआई और पॉवर ट्रैक 439 प्लस कौनसा ट्रैक्टर है दमदार

महिंद्रा 415 डीआई और पॉवर ट्रैक 439 प्लस दोनों ही 41 एचपी कैटेगरी के ट्रैक्टर मॉडल हैं। दोनों ट्रैक्टर मॉडल अपनी अपनी श्रेणी में बेस्ट फीचर्स से लैस हैं। ये फीचर्स इन दोनों ट्रैक्टरों को अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं।
महिंद्रा 415 डीआई में इंजन को साफ और ठंडा रखने के लिए वेट टाइप एयर फिल्टर के साथ वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं, पॉवर ट्रैक 439 प्लस में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ वेट टाइप एयर फिल्टर दिया गया है।
महिंद्रा 415 डीआई में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर के साथ पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का गियर बॉक्स मिल जाता हैं। वहीं, पॉवर ट्रैक 439 प्लस में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर कॉम्बिनेशन के साथ सेंटर शिफ्ट कांस्टेंट मेश टाइप गियर बॉक्स मिलता है।
महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर में टूल्स, टॉप लिंक, मोबाइल चार्जर और बैठने के लिए एडजस्टेबल आरामदायक सीट के साथ कई अतिरिक्त एक्सेसरीज किसान भाईयों को मिल जाती है।
पॉवर ट्रैक 439 प्लस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.30 लाख से लेकर 5.60 लाख रुपए है। वहीं, महिंद्रा 415 डीआई ट्रैक्टर की कीमत 6.05 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
महिंद्रा 415 डीआई में 1500 किलोग्राम की लिफ्टिंग कैपेसिटी वाली एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स के साथ आता है। वहीं, पॉवर ट्रैक 439 प्लस ट्रैक्टर 3 हाइड्रोलिक लीवर के हाई कैपेसिटी हाइड्रॉलिक्स के साथ आता है।
क्लिक करें