275 डीआई एक्सपी प्लस 2 डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने क्षमता 1480 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में 50 लीटर क्षमता का ईंधन टैंक है। इसमें पीटीओ 32.9 एचपी है। ट्रैक्टर में उच्च बैकआप टॉर्क है,जिस वजह से ट्रैक्टर हल्के-भारी कृषि इंम्प्लीमेंट्स के उपयुक्त है।