महिंद्रा 265 डीआई, 30 एच.पी ट्रैक्टर, जानें पूरी जानकारी
महिंद्रा 265 डीआई की कीमत
महिंद्रा 265 डीआई की कीमत 4.80 से 4.95 लाख रुपए है। यह प्राइस एक्स शोरूम है, जो कंपनी निर्धारित करती है।
महिंद्रा 265 डीआई में इंजन हॉर्स पावर
महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 22.4 किलोवाट (30 एच.पी), 2048 सीसी का इंजन है।
अपनी श्रेणी में उच्च लिफ्टिंग क्षमता
इस ट्रैक्टर में उच्च हाइड्रोलिक लिफ्ट दी गई जिसकी लिफ्टिंग 1200 किलोग्राम तक है। जो इस वर्ग के ट्रैक्टर के लिहाज से काफी ज्यादा हैं।
महिंद्रा 265 डीआई में ट्रांसमिशन टाइप
महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर में पार्शियल कान्स्टेन्ट मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो आसान और स्मूथ गियर शिफ्टिंग करने दे।
महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर कुल वजन
महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर का कुल वजन 1790 किलोग्राम है।
कृषि कार्यों को करने में सक्षम
महिन्द्रा 265 डीआई सभी कृषि कार्यों को करने में सक्षम है। कृषि एवं ढुलाई के संचालन के लिए एक आदर्श विकल्प है।