पीएम कुसुम योजना : जानें क्या है पीएम कुसुम योजना और क्या है इसके फायदे

पीएम कुसुम योजना में किसानों को अपने खेत में सोलर प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। किसान 2 से 5 हॉर्स पावर तक सोलर पंप के लिए 90 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना में किसान सोलर पंप लगाकर सिंचाई के लिए डीजल के खर्च की बचत कर सकता है। बंजर भूमि पर सोलर पंप लगाकर बंजर भूमि का उपयोग कर सकता है। साथ ही सोलर पंप से उत्पादित बिजली को विद्युत विभाग को बेचकर आमदनी कर सकता है।
पीएम कुसुम योजना में केंद्र सरकार की ओर से अधिकतम 45 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है।
पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
पीएम कुसुम योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और जमीन के कागजात आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Click Here