जानें आयशर 548 ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत सहित पूरी जानकारी

आयशर 548 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस

आयशर 548 ट्रैक्टर ऑन रोड प्राइस 6.50-6.80 लाख रुपये है। लेकिन यह प्राइस एक्स-शोरूम है, जिसे कंपनी निर्धारित करती है।

आयशर 548 कितने एचपी में हैं?

इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 2945 सीसी, 3 सिलेंडर के साथ 36.04 किलोवाट (49एचपी) पावर का डीजल इंजन है।

आयशर 548 में गियर बॉक्स टाइप

आयशर 548 साइड शिफ्ट पार्शियल कांस्टेंट मेश टाइप का ट्रांसमिशन (गियर बॉक्स) दिया गया है।

आयशर 548 ट्रैक्टर डाइमेन्शन

ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3650 एमएम, कुल चौड़ाई 1780 एमएम, ट्रैक्टर का व्हील बेस 2010 एमएम है और ट्रैक्टर का कुल वजन 2100 किलोग्राम है। 

आयशर 548 में डीजल टैंक कितने लीटर का हैं?

इस ट्रैक्टर में 45-लीटर क्षमता वाला डीजल टैंक दिया गया है।

भारी और हल्के उपयोगिताओं के लिए बजट ट्रैक्टर

आशयर ट्रैक्टर ब्रांड का आयशर 548 भारी और हल्के उपयोगिताओं के लिए एक बजट ट्रैक्टर है।

आयशर 548 ट्रैक्टर