जानें, आयशर 241 ट्रैक्टर के फीचर्स सहित पूरी जानकारी 

अग्रणी ट्रैक्टरों में से एक 

यह उपयोगिता ट्रैक्टर रेंज में लोकप्रियता और बिक्री के मामले में अग्रणी ट्रैक्टरों में से एक है।

आयशर 241 ट्रैक्टर के फीचर्स

आयशर 241 ट्रैक्टर पॉवर और मैकेनिकल दोनों स्टीयरिंग में आता है। इस ट्रैक्टर में 4 स्टेज ऑयल बाथ एयर फिल्टर, एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम, सिंगल क्लच, के साथ तेल में डूबे हुए ड्राई डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ट्रैक्टर ट्रांसमिशन

आयशर 241 ट्रैक्टर में स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कि सेंटर शिफ्ट होता है।

गियर संख्या

आयशर 241 ट्रैक्टर में 5 गियर फॉरवर्ड, 1 गियर रिवर्स दिए गये है

ट्रैक्टर पीटीओ पॉवर

आयशर 241 ट्रैक्टर में 21.25 एचपी के साथ लाइव, सिक्स स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है, जो स्टैंडर्ड मोड पर 1650 ईआरपीएम पर 495 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। 

ट्रैक्टर हाइड्रोलिक्स पॉवर

आयशर 241 ट्रैक्टर में ड्राफ्ट पोजीशन और रिस्पांस कंट्रोल लिंक्स टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 960 किलोग्राम है। 

यहां क्लिक करें