महिंद्रा युवो 415 डीआई के बेहतरीन फीचर्स ट्रैक्टर के बारे में जानें
इंडिया लाइन-अप का 40 एचपी ट्रैक्टर
महिंद्रा युवों 415 डीआई महिंद्रा इंडिया लाइन-अप का 40 एचपी ट्रैक्टर है
हाई बैकअप टॉर्क
यह ट्रैक्टर अपनी श्रेणी में हाई बैकअप टॉर्क के साथ आता है, जो इसे खेती के सभी उपकरणों में बेहतरीन माइलेज के साथ किफायती परफॉर्मेन्स देता है।
वैकल्पिक क्लच
इस ट्रैक्टर में ड्राई फ्रिक्शन प्लेट के साथ सिंगल क्लच दिया गया है। इसके अलावा इसमें डयूल क्लच-सीआरपीटीओ का वैकल्पिक है।
गियर बॉक्स
महिंद्रा युवो 415 डीआई में फुल कांस्टेंट मैश टाइप का गियर बॉक्स है, जो कि साइड शिफ्ट है।
ट्रैक्टर इंजन क्षमता
महिंद्रा युवो 415 डीआई 29.9 किलोवाट (40एचपी) रेंज का ट्रैक्टर है, जो 4 सिलेंडर, 2730 सीसी के शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ आता है।
ट्रैक्टर स्टीयरिंग टाइप
महिंद्रा युवो 415 डीआई ट्रैक्टर मैकेनिकल/पॉवर स्टीयरिंग दोनो ही विकल्प में आता है।