किसान क्रेडिट कार्ड योजना: अब घर बैठे मिलेगा डिजिटल कृषि लोन

केसीसी को शुरु करने का उद्देश्य

देश में किसानों की क्रेडिट जरूरतों का पूरा करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया था।

केसीसी कार्ड पर उपलब्ध सुविधा

किसानों क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खेती-किसानी से जुड़े कार्यों जैसे बुवाई, निराई-गुडाई, कटाई, भंड़ारण एवं खाद, बीज, कीटनाशक आदि कृषि सामग्री की खरीद के लिए कृषि लोन उचित दरों पर बेहद कम समय में बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

केसीसी डिजिटल कृषि लोन क्या हैं?

कृषि ऋण सुविधा की अड़चनों को दूर करने एवं बैंक मैनेजरों की मनमानी को रोकने के लिए केसीसी लोन प्रोसेस का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। ताकि किसानों को कम समय और कम दरों पर बिना किसी अड़चन के कृषि कर्ज मिल सके।

घर बैठे मिलेगा डिजिटल कृषि लोन

केसीसी कार्ड पर ज्यादातर किसान कृषि लोन लेते है। इस लोन को लेने की पूरी प्रक्रिया में करीब 4 सप्ताह का समय लग जाता है, लेकिन जल्द ही आरबीआई की डिजिटल लोन प्रक्रिया में सिर्फ 15 दिनों के अंदर आप कृषि लोन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

देशभर के किसानों को लाभान्वित किया जाएगा

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई द्वारा मध्य प्रदेश और तमिलनाडू में पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद ही डिजिटल लोन की सुविधा से देशभर के किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

केसीसी के जरिए मिलेगा सबसे सस्ता लोन

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सबसे सस्ता लोन मिलता है। इस कार्ड पर 3 लाख रुपए तक का कृषि लोन महज 4 फीसदी ब्याज दर पर लिया जा सकता है।

यहाँ क्लिक करें