फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स और जॉन डियर 5310 गियरप्रो में कौनसा ट्रैक्टर पावरफुल
Posted - Mar 22, 2023
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स और जॉन डियर 5310 गियरप्रो ये दोनों ही मॉडल किसानों के बीच 55 एचपी श्रेणी में काफी ज्यादा पॉपुलर है। भारतीय किसानों द्वारा 55 एचपी पावर के ट्रैक्टरों का व्यापक रूप से उपयोग खेती के साथ कमर्शियल कामों में किया जाता है।
जॉन डियर 5310 गियर प्रो में आधुनिक तकनीक का कॉलरशिफ्ट / टीएसएस टाइप का 12 फारवर्ड व 4 रिवर्स साइड शिफ्ट गियर बॉक्स आता है। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में कांस्टेंट मेश टाइप का साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन मिलता है। साथ ही 16 गियर फॉरवर्ड और 4 गियर रिवर्स के लिए मिलता है।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर और जॉन डियर 5310 गियर प्रो में किसान भाईयो को टूल्स एडजस्टेबल सीट, मोबाइल चार्जर प्वाइंट जैसी कई अन्य अतिरिक्त एक्सेसरीज मिलती है।
जॉन डियर 5310 गियर प्रो 55 एचपी की कीमत 8.88 लाख से 11.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं, फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स 55 एचपी की कीमत 7.40 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2090/2150 एमएम है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2050/2050 एमएम है।
फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स में एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स दी गई है, जिसकी लिफ्टिंग क्षमता 2500 kg है। वहीं, जॉन डियर 5310 गियर प्रो में भी एडीडीसी टाइप की हाइड्रोलिक्स मिल जाती है, जिसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 kgहै।