जॉन डियर 3036 EN 4WD - 35 HP में पावरफुल ट्रैक्टर मॉडल

जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की कीमत

जॉन डियर 3036 EN ट्रैक्टर की कीमत 7.20 से 7.80 तक है जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है, इस ट्रैक्टर की वारंटी 5000 hr/5 year तक है। यह ट्रैक्टर 4wd की रेंज में आता है, जो शानदार माइलेज देना का वादा करता है।

गियर बॉक्स

जॉन डियर 3036 En में ट्रांसमिशन टाइप सिंक रेवेर्सर / कालर रेवेर्सर के साथ सिंगल क्लच टाइप के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 8 गियर फॉरवर्ड और 8 गियर रिवर्स दिए हुए है। और साइड शिफ्ट गियर बॉक्स दिया हुआ है।

जॉन डियर 3036 इंजन कैपेसिटी

जॉन डियर 3036 इंजन कैपेसिटी 1500 cc में 3 सिलिंडर के साथ ड्राई टाइप, ड्यूल एलिमेंट एयर फ़िल्टर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में कूलिंग सिस्टम कूलैंट कूल्ड के साथ ओवरफ्लो रिजर्वायर, नैचुरली एस्पिरेटेड दिया हुआ है।

ट्रैक्टर पीटीओ पावर

इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 30.6 HP में पीटीओ टाइप 6 स्प्लीन में आता है, जॉन डियर 3036 En पीटीओ आरपीएम 540 @ 2490,1925 ERPM दिया हुआ है। इस ट्रैक्टर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर्स है। 

ट्रैक्टर का कुल वजन

जॉन डियर 3036 4WD ट्रैक्टर का कुल वजन1070 KG है, इस ट्रैक्टर का व्हीलबेस साइज 1574 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 285 MM है।  इस ट्रैक्टर की कुल मिलाकर लंबाई 2520 MM है।

स्टीयरिंग टाइप

इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग टाइप दिया हुआ है। इस ट्रैक्टर की लिफिटिंग कैपेसिटी 910 kg दिया हुआ है। जॉन डियर 3036 एड्स हाइड्रोलिक कंट्रोल्स दिया हुआ है।
यहाँ पर क्लिक करें