बकरी पालन : प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट व अनुसंधान केंद्र की जानकारी
Posted - Sep 10, 2024
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर साइंटिफिक तरीके से भेड़-बकरियों के पालन की ट्रेनिंग, बाजार अवसरों के बारे में जानकारी देती है।
सीआईआरजी में निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ लाभार्थी को सात दिनों का बकरी पालन प्रशिक्षण दिया जाता है। किसान आय बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र शिविरों से नि:शुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं।
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) में भेड़ -बकरियों के सही आहार, रहन-सहन, बीमारियों की पहचान और उपचार, प्रजनन प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के बाद एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
प्रशिक्षण सर्टिफिकेट एनएलएम के तहत भेड़-बकरी की पालन यूनिट लगाने के लिए बैंक ऋण एवं अधिकतम 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दिलाने में अहम दस्तावेज है।
CIRG संस्थान में आप इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग सिस्टम पर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद आप शेड का निर्माण उसमें बकरी और मुर्गे-मुर्गियों का पालन साथ-साथ कर सकते हैं।
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मखदूम, फरह, मथुरा (उप्र), सीआईआरजी, इटवा, बरेली (उप्र) किसानों को प्रशिक्षित करता है। सीआईआरजी की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।