इंडो फार्म 1026 खेती के लिए सबसे अच्छा माइलेज ट्रैक्टर

इंडो फार्म 1026 एक लोकप्रिय और दमदार ट्रैक्टर है। 4 व्हील ड्राइव में 26 एचपी वाले इस ट्रैक्टर से जुताई, बुआई, फसल की कटाई, ढुलाई, लेवलिंग आदि से लेकर कई व्यावसायिक उपयोगिताओं को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकता है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, 26 एचपी और 1318 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। यह 2700 आरपीएम जनरेट कर सकता है। इसका इंजन वाटर कूल्ड है। पीटीओ पावर 22 एचपी दी गई है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की कीमत 3.90 लाख रुपये से 4.10 लाख रुपये के बीच है। यह कीमत किसानों के लिए बजट फ्रेंडली है। इस ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू भी बेहतर है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 साल या 2000 घंटे की वारंटी प्रदान करती है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की वेट लिफ्टिंग कैपेसिटी 500 किलोग्राम है। वजन उठाने की इस क्षमता से किसान खेती से जुड़े काम आसानी से कर सकता है। इसमें 6 स्प्लाइन टाइप की पीटीओ दी गई है।
इंडो फॉर्म 1026 ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6x 12/5 x12 और रियर टायर 8.3 x20/ 8.0x 18 इंच साइज में आते हैं। इस ट्रैक्टर ड्राई एवं आयल इम्मरसेड ब्रेक दिए गए हैं। ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 2200 एमएम है।
इंडो फार्म 1026 ट्रैक्टर की खरीद पर ग्राहकों को कई जरूरी एक्सेसरीज भी मिलती है। इनमें टेलर हुक, फ्रेडर गार्ड, हैवी बंपर, टूल किट, ऑपरेटर मैन्युअल आदि शामिल है।
यहाँ क्लिक करें