सीड ड्रिल मशीन और डीएसआर पर अनुदान - जानें आवेदन प्रक्रिया

सीड ड्रिल मशीन

यह एक आधुनिक कृषि मशीन है, जिसे किसान भाई सरलता से ट्रैक्टर के साथ जोड़कर बीजों की उचित मात्रा और उचित गहराई में बुवाई कर सकते हैं।

किन फसलों की बुवाई कर सकते हैं?

इससे आप धान, बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, आलू, प्याज, लहसुन, सूरजमुखी, जीरा, चना, कपास आदि फसलों की बुवाई को सरलता से कर सकते हैं।

डीएसआर और सीड ड्रिल मशीन पर उपलब्ध सब्सिडी

डीएसआर मशीन और सीड ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करने पर किसानों को 40 हजार रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

सीड ड्रिल मशीन की बाजार में कीमत

बाजार में मैनुअल सीड ड्रिल मशीन की कीमत 40 से 90 हजार तक है। और ऑटोमेटिक सीड ड्रिल मशीन की कीमत 50 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है।

धान की सीधी बुवाई में प्रयोग सीड ड्रिल मशीन

किसान भाई सीड ड्रिल मशीन, जीरो टिल ड्रिल, डीएसआर मशीन, मल्टीक्रॉप सीड ड्रिल, हैपी सीडर, रोटरी डिस्क ड्रिल और बैल चलित सीड ड्रिल मशीन के इस्तेमाल कर धान की सीधी बुवाई कर सकते है।

सीड़ ड्रिल विधि से कैसे करें धान की सीधी बुवाई

सीधी बिजाई के लिये तैयार खेत में उपचारित किये हुए उन्नत बीजों को सीड़ ड्रिल मशीन में डालकर पूरे खेत में बिजाई कर दें। सीड ड्रिल विधि को सीधे बिजाई या छींटा विधि भी कहते है।
Click Here