ग्रीन हाउस फार्मिंग पर सरकार देगी 70% सब्सिडी की पूरी जानकारी

किस राज्य सरकार की है ये योजना?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने प्रदेश के किसानों को ग्रीन हाउस फार्मिंग के लिए सब्सिडी योजना शुरू की है। इसमें एससी/ एसटी वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत और अन्य किसानों को 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा।

क्या है ग्रीन हाउस खेती की तकनीक ?

ग्रीन हाउस खेती की तकनीक में सबसे पहले ग्रीन हाउस तैयार करना होता है। यह ग्रीन फाइबर से बनाया जाता है। इससे सर्दी, गर्मी और बारिश में फसलें पूरी तरह से सुरक्षित रहती हैं।

ग्रीन हाउस बनाने के लिए सामान और लागत

ग्रीन हाउस बनाने के लिए 750 रुपये से 1000 रुपये वर्ग मीटर का अनुमानित खर्च आता है। इसके लिए बांस, धातु के पाइप, लकड़ी, स्टील एवं फाइबर आदि सामान चाहिए।

ग्रीन हाउस खेती के लिए सब्सिडी मापदंड

सरकार ने जो मापदंड निर्धारित किए हैं उनमें 4000 वर्गमीटर एरिया में ग्रीन हाउस बनाए जाने पर सामान्य किसानों को 50 प्रतिशत व एसटी वर्ग के लघु एवं सीमांत किसानों 70 प्रतिशत अनुदान देय होगा।

सीधे बैंक एकाउंट में आएगी सब्सिडी राशि

ग्रीन हाउस सब्सिडी स्कीम में आवेदन जमा होने के कुछ दिनों बाद उद्यान विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी। ग्रीन हाउस के भौतिक सत्यापन के बाद आपके बैंक खाते में राशि आ जाएगी।

कैसे करें ग्रीन हाउस सब्सिडी के लिए आवेदन?

ग्रीन हाउस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए राजस्थान के किसानों को किसान राज किसान साथी पोर्टल पर जाना होगा या अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर इस पोर्टल पर आवेदन करें।
यहां क्लिक करें